हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की आठ विषयों की टेट परीक्षा की तिथियां।

पूर्ण चंद कौशल
प्रादेशिक ब्यूरो
5 जुलाई।
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा 9 जुलाई से आठ विषयों की टेट परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। एक दिन में दो विषयों की टेट परीक्षाएं होनी निश्चित हुई है। जिसमें पहले विषय की परीक्षा का समय सुबह 10 से 12:30 बजे तक दूसरे विषय की परीक्षा का समय दोपहर 2 से 4:30 बजे तक रहेगा ।

टेट डेट शीट

 9 जुलाई
सुबह        जेबीटी टेट
दोपहर      शास्त्री टेट

 10 जुलाई
सुबह     टीजीटी नॉन मेडिकल
दोपहर   भाषा अध्यापक

 11 जुलाई
सुबह      टीजीटी आर्ट्स
दोपहर    टीजीटी मेडिकल

 12 जुलाई 

सुबह        पंजाबी
दोपहर      उर्दू

  हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं अगर किसी एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम आदि में ऑनलाइन आवेदन करते समय अगर कोई त्रुटि रह गई हो तो उम्मीदवार 20 जुलाई तक बोर्ड कार्यालय में दस्तावेजों सहित आवेदन कर सकते हैं । परीक्षा केंद्र या अनुक्रमांक संबंधी किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार किसी भी कार्यालय दिवस को स्वयं आकर या बोर्ड के दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu