अनुराग ठाकुर ने संभाली सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की कमान।

मोदी मंत्रिमण्डल के दूसरे कार्यकाल में बुधवार को हुए विस्तार में शामिल नए मंत्रियों ने अपना पदभार संभालना आरम्भ कर दिया है। अनुराग ठाकुर व अश्विनी वैष्णव  समेत कई मंत्रियों ने मंत्री के तौर पर अपना कार्यभार संभाल लिया है। गौरतलब है कि बुधवार को हुए मोदी मंत्रिमण्डल के विस्तार में 36 नए मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें से 28 राज्यमंत्री हैं। साथ ही 7 राज्यमंत्रियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्रमोशन दिया गया है। इसके अलावा मंत्रिमण्डल में 15 नए चेहरों को शामिल किया गया है।
अनुराग ठाकुर एक साथ दो-दो मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगे।
इन्हें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के साथ खेल मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इससे पहले किरण रिजिजू खेल मंत्रालय व रविशंकर प्रसाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय संभाल रहे थे । 
इसके साथ ही अश्विनी वैष्णव ने रेल मंत्री के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu