स्पार्क संस्था जिला चम्बा में पशुपालकों को दुग्ध उत्पादों का उचित मूल्य दिलाने में करेगी प्रयास ।

अशोक कुमार
ब्यूरो चम्बा
4 जुलाई।
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड)  के सौजन्य से स्पार्क संस्था द्वारा ग्राम पंचायत सहो, पल्यौर, प्रोथा के किसानों के लिए बनाए गए फ्रेंडस किसान उत्पादक संगठन के तहत आने वाले गांव  में बैठकों का आयोजन किया गया। बैठक में किसानों को उनके उत्पादों के लिए उचित मंडी का चयन करना, क्रय, विक्रय के लिये योजना तैयार करने पर विस्तार से चर्चा की गई । इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष प्रदीप आजाद उपस्थित रहे। उन्होंने उपस्थित किसान उत्पादक संगठन के शेयर धारकों से बातचीत करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में गुजर समुदाय के लोगों का मुख्य व्यवसाय दुग्ध उत्पादन रहा है। जो काफी समय से बंद पडा है। जिसे दोबारा शुरु करने के प्रयास किए जाने चाहिए। यदि चम्बा में इस दूध की आपूर्ति की आ जाती है तो चम्बा के लोगों को रसायन युक्त दूध से छुटकारा मिल जाएगा ओर किसानों की आय में भी वृद्धि होगी। पशुपालक दूध का उचित मूल्य न मिलने के कारण अपना व्यवसाय बदल रहे है। जो आने वाले समय मे घातक सिद्ध होगा। किसान  
उत्पादक संगठन के प्रधान लाल हुसेन ने बताया कि सभी किसान पशुपालक है और अच्छी मात्रा में दुग्ध  उत्पादन करते, लेकिन दूध का उचित मूल्य न मिलने के कारण  इनके द्वारा खोया, पनीर बनाया जाता है। पशुपालकों को उसका भी उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है । इसके लिए नाबार्ड तथा स्पार्क संस्था सयुंक्त प्रयास कर, क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभा सकते है। इस मौके पर सचिव जिला चम्बा प्रमोद शर्मा, सचिव किसान उत्पादक संगठन आशोक कुमार, मौहम्मद हुसेन, अब्दुल मजीद, मौहम्मद खान आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu