लीला चंद जोशी।
ब्यूरो निरमण्ड।
विकासखण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत जुआगी के महिला मण्डल चमारला द्वारा शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें महिला मण्डल की सभी महिलाओं ने गांव की स्वच्छता बनाए रखने में अपना सहयोग किया। इस उपलक्ष्य पर महिला मण्डल प्रधान नोरमा देवी ने सभी महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक कराते हुए कहा कि हमें स्वच्छता की शुरूआत स्वयं से करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता को हमें अपने जीवन में आदत बना लेना चाहिए ।क्योंकि जहां स्वच्छता होती है वहां के लोग ज्यादा स्वस्थ होते है व कई तरह की खतरनाक बीमारियों से स्वच्छता हमारा बचाव करती है। स्वच्छता एक खुशहाल और सुखी जीवन की आधारशिला है। स्वच्छता मनुष्य की शालीनता को भी दर्शाती है। आज हम सभी देखते हैं की ज्यादातर लोग अपने घर की साफ - सफाई तो रखते हैं लेकिन अपने आस-पास समाज को गंदा करते हैं और समाज को स्वच्छ रखना अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते। समाज को भी स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। अपने घर के साथ-साथ आसपास, कार्यस्थल, सड़कों की सफाई रखकर हम कई तरह के रोगों से बच सकते हैं। इस स्वच्छता अभियान में गांव के रास्तों, सार्वजनिक स्थानों और जल स्त्रोतों की सफाई की गई। जिसमें लता, प्रीति, पूनमा देवी , रितिका , कृष्णा, लाली देवी , स्यामू देवी , बिरमा , प्रेमा देवी, सविता, सपना, ब्रेस्ती , इंद्रा , सीता देवी , कौशल्या , बेगमू, रक्षा , बीना , शीला , लीला , ईशरी देवी , कला , शकुन्तला ने श्रमदान किया।
0 Comments