आर्यवर्त एजूकेशनल वेल्फेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी ने गोपालपुर पंचायत में रोपी हरियाली।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक।
जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला।
22 जुलाई।
आर्यवर्त एजुकेशनल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी द्वारा बुधवार को रामपुर उपमण्डल की गोपालपुर पंचायत में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  सोसाइटी का रामपुर उपमण्डल में यह दूसरा पौधारोपण कार्यक्रम था,जिसमें सोसायटी द्वारा विभिन्न प्रजातियों के 200 पौधे रोपे गये। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रभागीय वन अधिकारी रामपुर अरविंद कुमार  ,विशिष्ट अतिथि उप वन संरक्षक वन्य जीव धर्मवीर,मीना उपस्थित रहे।कार्यक्रम में  महिला मण्डल गोपालपुर,करतोट, बटाली, बाड़ा, धार-गोरा,कापटी, शाह, रतनपुर, बसाहरा, सनारसा, मघारा,एकल गौरा संच के कार्यकर्ता,युवक मण्डल गोपालपुर , ठाकुर ब्रदर्स करतोट,
शिवालिक युवक मण्डल बटाली, बाड़ा, टी वाई सी धार-गोरा, कोटी, खोश ब्रदर शाह, रतनपुर, न्यू राइजिंग स्टार दोफदा,उप प्रधान ग्राम पंचायत गोपालपुर बृजेश ,उप प्रधान सनारसा अजय नेगी ,प्रधान ग्राम पंचायत दोफदा त्रिलोक शर्मा और उप प्रधान कैलाश कायथान भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सोसायटी ने सभी कार्यकर्ताओं और लोगों का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर बसाहरा निवासी समाज सेवी महेंद्र पटेल को सोसायटी द्वारा उनकी निस्वार्थ समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu