दुराह में ऐतिहासिक पजाई मेला संपन्न।

लीला चंद जोशी।
तहसील ब्यूरो निरमण्ड।
22 जुलाई।
तहसील निरमंड के दुराह गांव में मां लटासण देवी के मंदिर में हर वर्ष सात दिवसीय पजाई मेला मनाया जाता है। यह मेला लगभग 200 वर्षों से मनाया जा रहा है। इस वर्ष भी यह मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस वर्ष मां लटासण  देवी के पति परमेश्वर देवता कुई कंडा नाग ने भी इस मेले मे शिरकत की। इन दोनों का मिलन अद्भुत था, व दोनों देवी देवताओ अद्भुत नृत्य किया । इन दोनों की जोड़ी देखकर लोगों के मुख से अनायास ही निकल पड़ा की यह संसार की सबसे सर्वश्रेष्ठ जोड़ी है।
इसी के साथ-२ मेले का समापन ढोल नगाड़ों के साथ एक विशाल नाटी के साथ हुआ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu