पूर्ण चंद कौशल
प्रादेशिक ब्यूरो
7 जुलाई
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में कॉलेज के छात्रों को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए।
हिमाचल प्रदेश में स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रमोट कर दिया गया है। इससे पहले हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने इन कक्षाओं की परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित कर दी थी। लेकिन मंत्रिमण्डल के फैसले के बाद अब ये परीक्षाएं नहीं होंगी। इसके साथ ही छात्रों के लिए अभी स्कूल नहीं खुलेंगे।कॉलेज को जुलाई के अंतिम सप्ताह में एडमिशन के लिए खोला जाएगा । कॉलेजों में 16 अगस्त से कक्षाओं का संचालन नियमित रूप से शुरू किया जाएगा । बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सरकारी स्कूलों में तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा के प्रश्न पत्र 2021-22 से स्कूल शिक्षा बोर्ड तैयार करेगा।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है कि तीसरी कक्षा के पेपर चेक करने के लिए क्लस्टर बनाएं जाएंगे। पांचवीं कक्षा के पेपर ब्लॉक स्तर पर चेक किए जाएंगे जबकि आठवीं कक्षा के पेपर जिला स्तर पर चेक होंगे।
1 Comments
🤘🤘🤘
ReplyDelete