गब्बर सिंह वैदिक।
ब्यूरो ब्रो, जगातखाना।
शरारती और अराजक तत्वों के द्वारा आए दिन फेक फेसबुक आई डी बनाकर किसी न किसी लड़की या महिला को ब्लैकमेल किया जा रहा है ।फेक फेसबुक आई डी के माध्यम से छोटी-छोटी लड़कियां जो स्कूल, कॉलेज में पढ़ रही है और यहां तक कि शादीशुदा महिलाओं को भी बेवजह बदनाम किया जा रहा है। आई डी हैकर लड़कियों के फोटो को फेसबुक में डाल कर उनके लिए अश्लील शब्दों का प्रयोग करके उन्हें बदनाम कर रहे हैं। यह जानकारी राणा द वाइपर ने सांझा की है जोकि निरंतर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक कराते रहते हैं। राणा का कहना है कि उनके पास एक फोन आया था जिसमें बंजार की लड़कियों ने इस घटना के बारे में सूचना दी थी । उनके फोटो से अंश पंडित नाम की एक फेसबुक आईडी बनी हुई है जिसने बहुत सारी लड़कियों के फोटो डाले हुए हैं,वह उनके लिए अश्लील शब्दों का प्रयोग करके उन्हें बदनाम कर रहा है। इसकी शिकायत उन्होंने अपने नजदीकी पुलिस थाना में भी की व वहां पर एक एप्लीकेशन सबमिट किया। इसके साथ साथ एक (सियापा क्वीन) नाम की फेसबुक आईडी बनी हुई है वह भी लड़कियों को बदनाम कर रही है। राणा का कहना है कि यदि किसी भी लड़की के साथ ऐसा हो जाता है तो सबसे पहले उस फेसबुक आईडी की रिपोर्ट करें। और इसके साथ-साथ अपने नजदीकी पुलिस थाने में उस आईडी के प्रति एफ आई आर दर्ज करें। बहुत सी लड़कियां घबरा कर स्ट्रेस में जा रही है, घबराने की कोई बात नहीं है। राणा ने सभी लड़कियों से निवेदन किया है कि सोशल मीडिया पर अपने फेसबुक को हमेशा लॉक करके रखें और किसी भी अनजान व्यक्ति को ऐड न करें। राणा ने सरकार से मांग की है कि साइबर क्राइम बहुत बढ़ रहा है इससे हमारे समाज की महिलाएं सुरक्षित नहीं है। इसके लिए कुछ न कुछ किया जाए। नहीं तो बहुत सारी लड़कियां इससे सुसाइड भी कर सकती है।
0 Comments