पूर्ण चंद कौशल।
प्रदेशिक ब्यूरो।
20जुलाई।
हिमाचल प्रदेश में पुलिस महानिदेशक( डीजीपी )
के पद पर नए अफसर की तैनाती को लेकर मंथन शुरू हो गया है। वर्तमान पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने सरकार से अनुमति लेकर केंद्र में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख के पद के लिए आवेदन कर दिया है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक से इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। फिलहाल अभी आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है, लेकिन कुंडू के बाद नए पुलिस महानिदेशक के नाम को लेकर चर्चा अभी से शुरू हो गई है। 1989 बैच के संजय कुंडू के अतिरिक्त प्रदेश में एक भी डीजी रैंक का अधिकारी मौजूद नहीं है।
ऐसे में या तो राज्य सरकार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे उनके बैच के संजीव रंजन ओझा व 1990 बैच के श्याम भगत नेगी को प्रदेश का पुलिस महानिदेशक बना सकती है या फिर प्रदेश में सेवा दे रहे अधिकारियों में किसी को पदोन्नति दे सकती है।
0 Comments