अंजना जूली
ब्यूरो आनी
नेहरू युवा केंद्र कुल्लू , युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य पर नेहरू युवा केंद्र कुल्लू ऑनलाइन माध्यम से नारा लेखन, भाषण प्रतियोगिता, पेंटिंग का आयोजन कर रहा है । युवा मंडल प्रतिनिधि संजय छोटू ने जानकारी देते हुए बताया कि
नारा लेखन ,भाषण प्रतियोगिता, पेंटिंग
प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष की आयु तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। प्रतिभागी जनसंख्या दिवस से संबंधित नारा लेखन ,भाषण , पेंटिंग की तैयार कर सकते है । भाषण की समय अवधि 3 मिनट की रहेगी। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र कुल्लू स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी करेगा। उन्होंने विकास खंड आनी के सभी युवा वर्ग से आग्रह किया है कि जो भी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक हैं वह उनके व्हाट्सएप नंबर 8627078018 पर अपना नारा लेखन, भाषण, पेंटिंग 11 जुलाई 11:00 बजे तक भेज सकते हैं।
0 Comments