अंजना जूली।
ब्यूरो आनी।
विकासखण्ड आनी की ग्राम पंचायत देऊठी के महिला मण्डल चनोग की महिलाओं ने शुक्रवार को पौधारोपण किया । सभी महिलाओं ने पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिये और अपने क्षेत्र को हरा भरा रखने के उद्देश्य से महिला मण्डल प्रधान प्रभजोत की अगुवाई में गुगरा शकंठ के जंगल में पौधारोपण किया ।
जानकारी देते हुए महिला मण्डल प्रधान प्रभजोत ने बताया कि सभी महिलाओं ने मिलकर जंगल में देवदार के पौधे लगाए तथा उन पौधों की सुरक्षा की जिम्मेवारी भी ली। उन्होंने बताया कि महिला मण्डल चनोग समय समय पर इस तरह के सामाजिक कार्य करता रहता है। उन्होंने समाज के प्रत्येक व्यक्ति से अपील की कि साल में एक पौधा अवश्य लगाएं व उसकी सुरक्षा और देखभाल भी करें। सभी महिलाओं ने मिलकर वनों की रक्षा और अधिक से अधिक पौधारोपण करने का भी संकल्प लिया। इस पौधारोपण कार्य में महिला मण्डल की प्रधान प्रभजोत,उपप्रधान डोलमा देवी ,सचिव अनिता राज , सदस्या श्याम सरला , निशा ठाकुर , रीना कुमारी , उषा नेगी ,सत्या देवी,शकुंतला देवी ,सरोज कुमारी,काकी , अनीता देवी , शारदा देवी , सुमित्रा देवी, दीपा देवी, उषा देवी, प्रीतिका,तिलका देवी,सीमा देवी उपस्थित रहीं।
0 Comments