ब्यूरो आनी
6 जुलाई।
भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के उपलक्ष्य पर भाजपा मण्डल आनी ने स्थानीय लोकप्रिय विधायक श्री किशोरी लाल सागर की अगुवाई में खनाग में पौधारोपण किया। इस मौके पर उनके साथ विशेष रूप से मौजूद मण्डलाध्यक्ष श्री महेंद्र ठाकुर , प्रभागीय वन अधिकारी लुहरी, ग्राम केंद्र अध्यक्ष बेली राम, भाजपा नेता बुद्धि सिंह राणा तथा स्थानीय दस महिला मण्डलों ने भी वृक्षारोपण किया तथा इनकी देखरेख की भी शपथ ली । डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अखंड भारत के निर्माण के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई, 1901को हुआ था। इस मौके पर किशोरी लाल सागर ने कहा कि पेड़ लगाने से वातावरण शुद्ध रहता है, साथ ही पर्यावरण संरक्षण के साथ ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। हरियाली के बिना मानव जीवन की कल्पना करना व्यर्थ है। स्वस्थ रहने के लिए पर्यावरण को स्वच्छ रखना होगा। उन्होंने सभी लोगों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की है।
0 Comments