सिविल अस्पताल आनी में होगा नि:शुल्क बहु -शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन।

अंजना जूली।
ब्यूरो आनी।
17 जुलाई।
सिविल अस्पताल आनी में  नि:शुल्क बहु-शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश और आकाश हॉस्पिटल नई दिल्ली के विशेषज्ञों चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है।इस शिविर में स्त्री और पुरुष नसबंदी, बिना टाँके के मोतियाबिंद का ऑपरेशन , दूरबीन द्वारा पित्त की थैली की पत्थरी का ऑपरेशन महिलाओं से संबंधित विभिन्न रोगों, रसौली, हर्निया, बवासीर, हाईड्रोसील, गिल्टी आदि के ऑपरेशन किए जाएंगे इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए रोगी 20 जुलाई से 30 जुलाई तक सिविल अस्पताल आनी में  पंजीकरण कर सकते है या फोन नंबर 8448993540,8448993541,
8448993542 के माध्यम से सम्पर्क कर सकते है।  28 जुलाई से 31 जुलाई  तक विभिन्न बीमारियों के ऑपरेशन किए गए तथा
28 जुलाई से 31 जुलाई तक मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए जाएंगे। जो भी व्यक्ति इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते है वे अपना पहचान पत्र और पासपोर्ट फोटो की दो -दो प्रतियां अवश्य साथ ले जाए ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu