गब्बर सिंह वैदिक।
ब्यूरो ब्रो, जगातखाना।
रा.के.प्रा.पाठशाला रामपुर में शुक्रवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में कुल 130 सदस्यों ने भाग लिया।जिसमें सर्वसहमति से सुरेश कुमार को अगले तीन वर्षों के समिति का अध्यक्ष चुना गया, जो पिछले पांच वर्षों से इस पद पर कार्य कर चुके है।उनके उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए सभी अभिभावकों ने उनके नाम
पर सहमति व्यक्त की।विद्यालय प्रबंधन समिति की नई कार्यकारिणी में सुरेश कुमार को अध्यक्ष,बहादुर लाल शर्मा को सचिव तथा नवनीत चौहान,प्रेमलता,राधा देवी,राज किरण,सरोज,मंजना, सुरजीत,राज कुमार,संत राम,मीना कुमारी, रेखा को सदस्य चुना गया।
केंद्र मुख्य शिक्षक बहादुर लाल शर्मा के अनुसार विद्यालय में छात्रों की संख्या 507 है।इस सत्र में 200 नए छात्र /छात्राओं ने प्रवेश लिया है।यह पाठशाला सी. सी. टी. वी., बाईफाई, स्मार्ट क्लासरूम, छात्रों व अध्यापकों की ऑनलाइन हाजरी,छात्र -छात्राओं के लिए अलग -अलग शौचालय,शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों का शौचालय, पुस्तकालय, स्वच्छ पानी,साफ सुधरा रसोईघर व छात्रों के मध्याहन भोजन ग्रहण करने के लिए उचित स्थान आदि विभिन्न सुविधाओं से परिपूर्ण हैं।यहां नव - निर्मित प्री -प्राईमरी हाल बनकर तैयार हो गया है जो कि इंटरैक्टिव पैनल व सी.सी.टी.वी. से युक्त हैं।
0 Comments