Hpbose ने घोषित किया 12वीं कक्षा का रिजल्ट ,92.77 फीसदी विद्यार्थियों ने पास की परीक्षा ।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने आज 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसी माह की 5 तारीख को बोर्ड ने दसवीं कक्षा का  रिजल्ट घोषित किया था। हिमाचल में कुल 1,00,799 विद्यार्थिंयों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। जिनमें से 93,438 विद्यार्थिंयों ने परीक्षा पास की हैं, जबकि 702 विद्यार्थिंयों की कंपार्टमेंट आई हैं। इस बार 12वीं कक्षा का रिजल्ट 92.77 फीसदी रहा है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट आने के बाद भी अगर कोई विद्यार्थी अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है तो उनके परिणाम का पुन: आकलन करवाया जाएगा। इसके लिए बोर्ड की ओर से तिथि भी सुनिश्चित की जाएंगी।

गौरतलब है कि 12वीं कक्षा के विद्यार्थिंयों का अंग्रेजी विषय का पेपर 13 अप्रैल को हुआ था । लेकिन इसके बाद कोरोना के चलते बाकि विषयों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। हिमाचल प्रदेश में भी सीबीएसई की तर्ज पर प्रदेश 12वीं कक्षा के विद्यार्थिंयों को प्रमोट कर दिया गया हैं।
रिजल्ट देखने के लिए विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org 
 का अवलोकन कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu