HPSSC ने JOA की लिखित परीक्षा का परिणाम किया घोषित।

पूर्ण चंद कौशल
प्रादेशिक ब्यूरो
2 जुलाई।
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने 21 मार्च को आयोजित जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 19,024 अभ्यर्थी  ने उत्तीर्ण की । परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों का टाइपिंग टेस्ट 14 जुलाई से 18 सितंबर तक हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। टाइपिंग  टेस्ट सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा। जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 के तहत 1,867 पद विभिन्न विभागों, निगमों और बोर्डों में नियमित व अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे । इन पदों को भरने के लिए हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने प्रक्रिया शुरू की है। परीक्षा परिणाम देखने के लिए आयोग की वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in का अवलोकन करें ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu