गब्बर सिंह वैदिक।
ब्यूरो ब्रो, जगातखाना।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के निरमण्ड खण्ड की ग्राम पंचायत पोशना से संबंध रखने वाले युवा, राणा द वाइपर सरकार के समक्ष अपनी कुछ मांगे रखना चाहते है । वे बेरोजगारी , नशा, स्वास्थ्य, युवा ,महिला, बच्चों , बुजुर्गों व आवारा पशुओ आदि विषयों की ओर सरकार का ध्यान केंद्रित करना चाहते है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि -
1) पंचायत स्तर पर हर एक पंचायत के लिए जिम की व्यवस्था की जाए ताकि आज का युवा स्पोर्ट्स जैसी गतिविधियों में हिस्सा ले सके ।
2). हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के साथ-साथ युवाओं को जिम, खेलकूद व मार्शल आर्ट आदि गतिविधियों को जोड़ा जाए।
3) शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए और बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए ।
4) अवैध तरीके से बिक रही शराब को पूर्णता बंद किया जाए ।
5). आवारा पशुओं के लिए पंचायत स्तर पर उचित व्यवस्था की जाए।
6). स्कूलों में लड़कियों के लिए मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी जाए ।
7). हिमाचल प्रदेश में बॉडीबिल्डिंग, जिम, शो को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जाए ताकि सभी युवा इसमें बढ़-चढ़कर भाग ले सकें।
8). हर पंचायत में 1-1 स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था की जाए l ताकि लोगों को छोटी -मोटी बीमारियों के ईलाज के लिए दूर-दूर न भटकना पड़े
9). मनरेगा में काम कर रहे लोगों की दिहाड़ी बढ़ाई जाए |इसे ₹250 किया जाए l ताकि लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार आ सके ।
10). पंचायत स्तर पर एक लाइब्रेरी की व्यवस्था की जाए।
0 Comments