हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक का आयोजन 24 अगस्त को प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में किया जाएगा । इस बैठक में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए कई अहम फैसले लिए जा सकते है , साथ ही प्रदेश के महाविद्यालयों में नियमित रूप से कक्षाएं शुरू करने के बारे में भी फैसला लिया जा सकता ।
प्रदेश में 30 अगस्त तक स्कूलों को छात्रों की नियमित पढ़ाई के लिए बंद रखने का निर्णय पहले ही लिया जा चुका है । ऐसे में बड़ी कक्षाएं शुरू करने पर भी निर्णय लिया जा सकता है। प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में प्रवेश के लिए एक बार फिर से ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है।
0 Comments