हिमाचल में 4000 शिक्षकों की भर्ती को कैबिनेट से मिली हरी झंडी।

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शुरू हो गई है ।इस कैबिनेट बैठक में शिक्षा विभाग में चार हजार शिक्षकों के पद भरने को लेकर हरी झंडी मिल गई है । इसमें 1360 पद हायर एजुकेशन में और 2640 पद एलीमेंट्री एजुकेशन में भरे जाएंगे। साथ ही प्रदेश में सभी स्कूल 4 सितंबर तक बंद करने की तैयारी कर ली गई है।
 इससे पहले 20 अगस्त को जहां प्रदेश सरकार ने 30 अगस्त तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया था, वहीं आज कैबिनेट बैठक में इसे 4 सितंबर तक बढ़ा दिया है। कैबिनेट की बैठक अभी जारी है।इस बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार बंदिशों को बढ़ाने के साथ-साथ कई अन्य अहम फैसले ले सकती है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu