आदर्श युवा मण्डल गाड़ ने गाड्डाडीम बीट में रोपे 51 पौधे।


अंजना जूली।
ब्यूरो आनी।
4 अगस्त।
नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार विकासखण्ड आनी की ग्राम पंचायत बखनाओ के आदर्श युवा मण्डल गाड़ द्वारा बुधवार को पौधारोपण किया गया।आदर्श युवा मण्डल गाड़ द्वारा गाड्डाडीम बीट के अंतर्गत मांझकीधार नामक स्थान पर 51 पौधे रोपे गए। 
 पौधारोपण में गाड़ वार्ड की वार्ड सदस्या गंगा देवी,महिला मण्डल गाड़ की सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।  इस अवसर पर आदर्श युवा मण्डल गाड़ के अध्यक्ष संजय छोटू ने कहा कि आदर्श युवा मण्डल गाड़ द्वारा हर वर्ष पौधारोपण किया जाता है एवं पूरी साल भर उनको संरक्षित करने हेतु पहल भी की जाती है। उन्होंने विकास खण्ड आनी के सभी युवा मण्डल, महिला मण्डल, स्वयं सहायता समूहों से आग्रह किया कि वे हर वर्ष पौधारोपण जैसे सामाजिक कार्य में आगे आए एवं आगजनी जैसी घटनाओं से पेड़ पौधों को बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें । इस अवसर पर आदर्श युवा मण्डल गाड़ के अध्यक्ष संजय छोटू, सचिव सुरेखा,सारा, आदर्श, सारिका, लाल सिंह, रणवीर, नीम चंद,वार्ड सदस्य गंगा देवी व महिला मंडल गाड़ की सभी महिलाएं मौजूद रही।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu