अंजना जूली।
ब्यूरो आनी।
1 अगस्त।
विकासखण्ड आनी की ग्राम पंचायत शिल्ली के युवा मण्डल खदेड़ ने रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम चलाया । युवा मण्डल खदेड़ के प्रधान मुकेश की अध्यक्षता में सभी सदस्यों द्वारा देवदार के लगभग 42 पौधे रोपे गए । इस मौके पर प्रधान मुकेश ने लोगों को जागरूक कराते हुए कहा कि यह हम सबकी जिम्मेदारी हैं कि हम अपने आस-पास के परिवेश को हरा-भरा रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाए ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ वातावरण मिल सके। जिसमें वह साफ हवा में सांस ले पाए। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है वरना आने वाले समय में साफ हवा और पानी के लिए लोग तरसते रह जाएंगे । इस मुहिम में युवा मण्डल खदेड़ के प्रधान मुकेश, सचिव गोपाल दास, उप प्रधान रोहित, रिंकू, रोहित कुमार, प्रदीप कुमार, राहुल , हरीश कौशल, जोगिंद्र, ताबे राम, सुकेश, कुशल ने श्रमदान किया।
0 Comments