लझेरी पंचायत के कोट वार्ड में स्वयं सेवी ओमप्रकाश के नेतृत्व में महिला मण्डल बगतोरी ने चलाया स्वच्छता अभियान।

अंजना जूली।
ब्यूरो आनी।
11 अगस्त।
नेहरू युवा केंद्र संगठन कुल्लू युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान 01 से 15 अगस्त एवं स्वच्छ हिमाचल अभियान 09 से 15 अगस्त के अन्तर्गत बुधवार को नेहरू युवा केंद्र संगठन कुल्लू, विकास खण्ड आनी के युवा स्वयंसेवी ओमप्रकाश की अगुवाई में ग्राम पंचायत लझेरी के वार्ड कोट में संयुक्त सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें महिला मण्डल बगतोरी द्वारा गांव की बावडी,रास्तों , नालियों,आंगनवाड़ी केंद्र व पूरे गांव की साफ -सफाई की गई व कूडे- कचरे को इकट्ठा करके उसका उचित निपटान किया गया । इस मौके पर युवा स्वयंसेवी ओमप्रकाश द्वारा महिला मण्डल की सभी सदस्यों को स्वच्छता और एन.के.वाई.एस. द्वारा आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी सांझा की गई। इस कार्यक्रम मे महिला मण्डल की प्रधान मीना देवी,सचिव डोलमा देवी, उप प्रधान भागी देवी, कोषाध्यक्ष प्रेमलता, हुमा देवी, जमित्रा देवी, चूडामणी, कृष्णा देवी , रोशना देवी, मीनाक्षी, कल्पा देवी, कमला देवी, लीला देवी, आशा देवी, श्यामा कुमारी, शाकरू देवी, नायकू देवी, सीता देवी, अर्पणा देवी ,कनकू देवी ,कल्पना देवी ,गायत्री देवी, दुर्गा देवी, सुनिता देवी, सुषमा देवी आदि अन्य सदस्यों द्वारा श्रमदान किया गया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu