आनी ओमप्रकाश की अगुवाई में गांव शाई व रोपा की सम्पूर्ण सफाई की गई। जिसमें सार्वजनिक पेयजल नल शाई, रास्तों,आंगनवाडी परिसर व रोपा गांव की गलियों,नालियों की साफ सफाई की गई । इस मौके पर प्लास्टिक के पैकेट्स इत्यादि को इकट्ठा किया गया तथा अन्य कूडे को जलाया गया। वहीं युवा स्वयंसेवक ओमप्रकाश द्वारा पूरे गांववासियों से आग्रह किया गया कि वे सभी अपने गांव के आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही साथ गांववासियो एवं महिला मण्डल की सभी सदस्यों को कोरोना महामारी के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई व मास्क जरूर लगाने की अपील की गई । इस मौके पर महिला मण्डल की प्रधान गंगा देवी,सचिव छबीला देवी, उप प्रधान चमना देवी, कोषाध्यक्ष कृष्णा देवी,रोशना देवी लीला देवी,जयदासी, निर्मला, मंजू,पिंगला देवी, सरफी देवी,पतू देवी, कुवी देवी,पुनी देवी, तारा देवी, आशा देवी आमकु देवी,पती देवी,मैना देवी, आशा देवी,जमीत्रा देवी,सुनीता देवी, सुमनू देवी, उषा देवी, देवकला, सन्या देवी,हिमा देवी,मनोरमा देवी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
0 Comments