स्पार्क व सेवा एन.जी.ओ. द्वारा नाबार्ड के बैनर तले किसान संगठनों के पदाधिकारियों के लिए चम्बा के सुरू में कार्यशाला आयोजित।

प्रमोद शर्मा।
जिला ब्यूरो,चम्बा।
25 अगस्त।

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक(नाबार्ड) के सौजन्य से समाजसेवी संस्था स्पार्क तथा सेवा ने किसान उत्पादक संगठनों के पदाधिकारीयो के लिये सयुंक्त कार्यशाला का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र सरु जिला चम्बा मे किया गया। आज कार्यशाला के समापन अवसर पर जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड साहिल स्वगला मुख्य रूप से उपस्तिथ रहे। तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मे कृषि उपनिदेशक डॉ. कुलदीप धीमान, कृषि विज्ञान केन्द्र सरु के डॉ. राजीव रैणा, ने किसान उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन किया तथा   सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी;साथ ही किसानों से नवीनतम तकनीकों का उपयोग करने का आह्वान भी किया गया, नई तकनीकों के चलते देश की कृषि ने नई राह पकड़ी है। तकनीक के उपयोग से किसान अधिकतम उत्पादन कर सकते हैं। इससे प्रोसेसिंग की प्रक्रिया में सरलता आती है। जिस से किसान आर्थिक रूप से भे सुदृढ़ हो रहे हैं। लेकिन आज भी कृषि की नवीन तकनीक से बहुत से किसान वंचित हैं। यदि आधुनिक कृषि तकनीकों को सही से किसानों तक पहुंचाया जाए तो इससे बड़ा फायदा हो सकता है और किसानों की आय में वृद्धि संभव है। सोसाइटी पंजीकरण सभा के निरीक्षक  ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमे सोसाइटी के रिकॉर्ड का रख रखाव, वितिय सहायत का लेन देन को सही तथा प्रभावी बनने पर बात की। इस मौके पर स्पार्क संस्था के अध्यक्ष प्रदीप आजाद, सेवा संस्था के अध्यक्ष  डॉ. हरेश शर्मा, विपन कुमार एसबीआई के वित्तीय परामर्शदाता प्रवीण वर्मा ने भी किसान उत्पादक संगठनों के पदाधिकारीयो का मार्गदर्शन किया। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिये गए।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu