29 अगस्त।
हिमाचल प्रदेश की अग्रणी स्वयं सेवी संस्था स्पार्क ने राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सौजन्य से किसान उत्पादक संगठन हिमगिरि मे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जिस मे ग्राम पंचायत हिमगिरि तथा पंजेई के 52 उधमी किसानों ने भाग लिया। इस मौके पर पंचयात प्रतिनिधि तथा किसान उत्पादक संगठन के पदाधिकारीयो भी उपस्तिथ रहे। कार्यशाला मे मुख्य रूप से कृषि
उपनिदेशक जिला चंबा डॉ. कुलदीप धीमान उपस्थित रहे।
उनहोंने किसानों का मार्गदर्शन किया तथा सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही किसानों से नवीनतम तकनीकों का उपयोग करने का आह्वान भी किया गया, नई तकनीकों के चलते देश की कृषि ने नई राह पकड़ी है। तकनीक के उपयोग से किसान अधिकतम उत्पादन कर सकते हैं। इससे प्रोसेसिंग की प्रक्रिया में सरलता आती है। जिस से किसान आर्थिक रूप से भे सुदृढ़ हो रहे हैं। लेकिन आज भी कृषि की नवीन तकनीक से बहुत से किसान वंचित हैं। यदि आधुनिक कृषि तकनीकों को सही से किसानों तक पहुंचाया जाए तो इससे बड़ा फायदा हो सकता है और किसानों की आय में वृद्धि संभव है। इस मौके पर सोसाइटी पंजीकरण सभा के नरिक्षक राजेश ज्स्वल ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमे सोसाइटी के रिकॉर्ड का रख रखाव, वितिय सहायत का लेन देन को सही तथा प्रभावी बनने पर बात की। इस मौके पर स्पार्क संस्था के अध्यक्ष प्रदीप आजाद ने कहा कि इस क्षेत्र मे किसान उत्पादक संगठन का महत्व बढ़ जाता है क्योंकि यहां हर घर मे किसान है। हमार उदेश्य किसानो को उन के उत्पाद का सही दाम मिले इस पर अधिक काम करने की अवशाकता है। इस मौके पर ग्राम पंचायत उप प्रधान पंडित ज्ञान चन्द संस्था के जिला समन्वयक विपन कुमार, सचिव प्रमोद शर्मा, सुमन शर्मा, त्जेंद्र कुमार तथा किसान उत्पादक संगठनों के सभी पदाधिकारीयो उपस्तिथ रहे।
0 Comments