ग्राम पंचायत लझेरी की महिला मण्डल शरण ने चलाया स्वच्छता अभियान।

अंजना जूली।
ब्यूरो आनी।
3 अगस्त।
नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एव खेल मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत 01 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत मंगलवार को विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत लझेरी के वार्ड रोपा के महिला मण्डल शरण ने नेहरू युवा केंद्र कुल्लू, खण्ड आनी के स्वयंसेवक ओमप्रकाश की अगुवाई में गांव शरण के स्वच्छता अभियान चलाया। इस स्वच्छता अभियान में महिला मण्डल शरण की सभी महिलाओं ने अपना भरपूर योगदान दिया ।
महिलाओं ने गांव की सम्पूर्ण गलियों ,रास्तों और आँगनवाड़ी केंद्र रोपा में साफ -सफाई की व कूड़े को इकट्ठा करके जलाया। साथ ही उन्होंने प्लास्टिक के पैकेट्स आदि का भी उचित निपटान किया गया । इस मौके पर महिला मंडल शरण की प्रधान रीना देवी,सचिव लता देवी, उप प्रधान सोमा देवी, कोषाध्यक्ष रक्षा देवी, प्रभा देवी,  अनीता देवी,नारकलू, भागमली, पुरवु देवी, शकुंतला देवी, शीला देवी, प्रेमलता, सुरमा देवी भागू देवी,कृष्णा देवी,लाटू देवी व रूखमणी आदि मौजूद रही ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu