अंजना जूली।
ब्यूरो आनी।
नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्वच्छता पखवाड़ा अभियान व स्वच्छ हिमाचल अभियान के अन्तर्गत विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत लझेरी के महिला मण्डल जटेड द्वारा युवा स्वयंसेवक नेहरू युवा केंद्र कुल्लू विकास खण्ड आनी ओमप्रकाश की अगुवाई में गांव जटेड में शनिवार को सफाई की गई। जिसमें बावडी व धोबीघाट एवं रास्तों, गलियों,नालियों की साफ- सफाई की गई । इस मौके पर प्लास्टिक के पैकेट्स इत्यादि को एकत्र करके उचित निपटान किया गया तथा अन्य कूडे को जलाया गया। साथ ही युवा स्वयंसेवक ओमप्रकाश द्वारा पूरे गांववासियों से अनुरोध किया गया कि वे सभी अपने गांव के आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और साथ ही साथ गांववासियो एवं महिला मण्डल के सभी सदस्यों को कोरोना महामारी के बारे में जागरूक करवाते हुए विस्तृत जानकारी दी और कोरोना नियमों का पालन करते हुए मास्क जरूर पहनने की अपील की गई । इस मौके पर महिला मण्डल प्रधान बबली देवी, सचिव कान्ता ठाकुर, उप प्रधान कृष्णा देवी, कोषाध्यक्ष मोनिका, शशिकला आदि अन्य पन्द्रह महिलाओं ने अपना योगदान दिया ।
0 Comments