नेहरू युवा केंद्र कुल्लू व स्वच्छ हिमाचल अभियान के तहत महिला मण्डल शरण ने छेडा स्वच्छता अभियान।




अंजना जूली।
ब्यूरो आनी।
13 अगस्त।
नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एव खेल मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत 01 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा अभियान व 09 से 15 अगस्त तक स्वच्छ हिमाचल अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत शुक्रवार को विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत लझेरी के रोपा वार्ड के महिला मण्डल शरण ने नेहरू युवा केंद्र कुल्लू, खण्ड आनी के युवा स्वयंसेवक ओमप्रकाश की अध्यक्षता में गांव शरण व रोपा में स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस स्वच्छता अभियान में महिला मण्डल शरण की सभी महिलाओं ने बढ़ -चढ़ कर भाग लिया ।    सर्वप्रथम महिलाओं ने देवता पांचवीर महाराज के सम्पूर्ण मंदिर परिसर की साफ- सफाई की व उसके पश्चात गांव रोपा में प्राकृतिक जल स्त्रोतों, बावड़ी आदि की सफाई की गई। तदोपरांत  गांव रोपा व शरण की सम्पूर्ण गलियों ,रास्तों और नालियों की सफाई की व कूड़े को इकट्ठा करके जलाया गया । साथ ही महिलाओं द्वारा प्लास्टिक के पैकेट्स आदि का भी उचित निपटान किया गया । इस मौके पर महिला मण्डल शरण की प्रधान रीना देवी,सचिव लता देवी, उप प्रधान सोमा देवी, कोषाध्यक्ष रक्षा देवी, प्रभा देवी, अनीता देवी,नारकलू, भागमली, पुरवु देवी, शकुंतला देवी, शीला देवी, प्रेमलता, सुरमा देवी भागू देवी,कृष्णा देवी,लाटू देवी व रूखमणी आदि मौजूद रही ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu