अंजना जूली।
ब्यूरो आनी।
नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 1 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को स्वयं सहायता समूह धार की महिलाओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र जैहरा की कार्यकर्ता संतोष कुमारी विशेष तौर पर उपस्थित रही। इस अभियान के अंतर्गत गांव के रास्तों, गलियों की सफाई की गई।इसके अतिरिक्त इन महिलाओं ने रास्तों के साथ उगी कंटीली झाड़ियों को काटा व भांग के पौधों को भी उखाड़कर नष्ट किया।
स्वयं सहायता समूह की प्रधान लक्ष्मी ने बताया कि इस सफाई अभियान के द्वारा गांव के लोगों को स्वच्छता अपनाने और नशे से दूर रहने व इससे होने वाले कुप्रभावों से भी अवगत करवाया, औऱ गांव क़ो स्वच्छ रखने क़ी भी अपील क़ी।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संतोष कुमारी ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े का मतलब सिर्फ आसपास की सफाई करना ही नहीं, बल्कि देश के सभी नागरिकों की सहभागिता से अधिक से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संतोष कुमारी, स्वयं सहायता समूह की प्रधान लक्ष्मी, सचिव खिला देवी,घूमदासी,नीशा,मैंना, गनेशु देवी, बेगमा , हीरामणि, ममता देवी,राधा देवी उपस्थित रही।
0 Comments