ब्यूरो निरमण्ड।
9 अगस्त।
मानव धर्म उत्थान सेवा समिति हरिद्वार द्वारा 2 अगस्त से 15 अगस्त तक वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधे रोपे जा रहे हैं। इसी कड़ी ने विकास खण्ड निरमण्ड की मानव उत्थान सेवा समिति शाखा पजेंडा ने वृक्षारोपण मुहिम चलाई । टोली नायक चेतराम ने बताया कि समिति द्वारा सोमवार को पंजेंडा के साथ लगते जंगल में विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधे रोपित किए गए। जिनमें देवदार, चीड़, दाडू,नीम,तुलसी,लसुनिया, आदि सदाबहार पौधे शामिल हैं । पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करवाते हुए उन्होंने बताया कि पेड़-पौधे पर्यावरण के रक्षक होने के साथ हमें ऑक्सीजन देते हैं। पेड़ -पौधों के बिना हमारा जीवन अधूरा माना जाता है। इसलिए सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने में आगे आना चाहिए। ये वायु प्रदूषण को कम करके शुद्ध वातावरण देते हैं। वहीं घर पर पेड़ पौधे लगाने से सजावट बढ़ती है और खुशबू आती है। बीमार होने का खतरा कम रहता है। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में सुभद्रा देवी,पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत नोर चूड़ामणी,इंद्रा देवी, सुषमा देवी,बेगी देवी आदि ने अपनी भागेदारी सुनिश्चित की ।
0 Comments