प्रवासी मजदूरों का कोरोना टेस्ट सुनिश्चित करें एसडीएम - उपायुक्त कुल्लू

उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में सोमवार को जिला परिषद कुल्लू के सभागार में सेब सीजन-2021 के दौरान किए जाने वाले जरूरी प्रबंधों और तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया । उन्होंने कहा कि बागवानी व निर्माण कार्यों के लिए बड़ी संख्या में प्रवासी, विशेषकर नेपाली मजदूर जिले के विभिन्न भागों में आते हैं। उन्होंने कहा कि जिला में प्रवेश करने वाले प्रत्येक प्रवासी की कोविड जांच आवश्यक तौर पर की जानी चाहिए। इसके लिए उन्होंने समस्त एसडीएम व खण्ड विकास अधिकारियों से बाहरी राज्यों से आने वाले मजदूरों की जानकारी संबंधित खण्ड चिकित्सा अधिकारी को देने को कहा। इसी प्रकार उन्होंने आढ़तियों, ठेकेदारों व पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधियों से भी प्रवासी मजदूरों की जानकारी बीएमओ से सांझा करने को कहा ताकि इनके कोरोना टेस्ट को सुनिश्चित बनाया जा सके।
उन्होंने समस्त एसडीएम से कहा कि यदि किसी स्थान पर ज्यादा संख्या में एक साथ बाहरी क्षेत्रों से मजदूर आते हैं तो उनकी कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग से विशेष जांच शिविर संबंधित स्थल पर लगवाया जाए। उन्होंने ठेकेदारों से कहा कि पहले से मौजूद मजदूरों की कोरोना जांच प्रत्येक 15-20 दिनों में करवाई जानी चाहिए ताकि किसी प्रकार की असुरक्षा से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि भीड़ वाली जगहों पर स्वास्थ्य विभाग कोरोना जांच केे लिए अस्थाई शिविर लगाए। उन्होंने कहा कि कोई एक मजदूर यदि कोरोना पाॅजिटिव हो तो वह कई अन्यों को भी संक्रमित कर सकता है। इस स्थिति से बचने के लिए जरूरी है कि प्रत्येक मजदूर की जिला में प्रवेश करने से पहले कोरोना जांच हो। यदि कोई पाॅजिटिव पाया जाता है तो संबंधित ठेकेदार अथवा बागवान उसकी आइसोलेशन की समुचित व्यवस्था करेगा।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu