उपायुक्त कार्यालय कुल्लू में दैनिक वेतन आधार पर भरे जाएंगे वाहन चालक, सेवादार व चौकीदार के 22 पद।

हिमाचल प्रदेश के उपायुक्त कार्यालय कुल्लू में दैनिक वेतन आधार पर वाहन चालक, सेवादार व चौकीदार के 22 पद भरे जाएंगे। जिसके लिए इच्छुक व पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रपत्र पर पांच अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार वाहन चालक (तृतीय श्रेणी) के दो पद भरे जाएंगे। जिसमें से एक पद अनुसूचित जाति तथा एक पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों से 362 रुपये प्रति दिन की दर से भरा जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता दसवीं रखी गई है।साथ ही उम्मीदवारों के पास पहाड़ी क्षेत्रों में हैवी/लाइट वाहन चलाने का वैद्य ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए । सेवादार (चतुर्थ श्रेणी) के 17 पद भी दैनिक वेतन आधार पर 300 रुपये दैनिक की दर से भरे जाएंगे। इनमें अनारक्षित वर्ग के सात पद, अनारक्षित (डब्ल्यूएफएफ) से एक पद, ओबीसी से पांच पद, ईडब्ल्यूएस वर्ग, अनुसूचित जाति से वर्ग से 1-1 पद तथा अनारक्षित पीडब्ल्यूडी (दृष्टिबाधित) श्रेणी के उम्मीदवारों से एक पद भरा जाएगा। इसके लिए भी शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास है। चालक, सेवादार व चौकीदार के पद के लिए निर्धारित आवेदन प्रपत्र कार्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu