मंगलवार से अवरुद्ध एन एच- 5 हुआ बहाल, आम जनता ने ली राहत की सांस।

किन्नौर जिले के चौरा पुल के नजदीक मंगलवार से अवरुद्ध नेशनल हाईवे - 5 वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो गया है । हाईवे के बहाल होने से वाहनों की आवाजाही पहले की तरह सुचारू हो गई है। 5 दिनों के बाद इस मार्ग के बहाल होने से वाहन चालकों व स्थानीय जनता ने राहत की सांस ली है।
हाइवे पर गिरी बड़ी-बड़ी चट्टानों को ब्लास्टिंग की मदद से तोड़ा गया है। गौरतलब है कि किन्नौर जिले के चौरा पुल के नजदीक मंगलवार रात लगभग 9 बजे नेशनल हाईवे-5 पर पहाड़ी से भारी-भरकम चट्टानें गिरने से अवरुद्ध हो गया था। 

मार्ग के अवरुद्ध होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई थी व बाहरी दुनिया से किन्नौर जिले का संपर्क कट गया था। कड़ी मशक्कत के बाद यह मार्ग वाहनों की आवाजही के लिए बहाल हो गया है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu