नाबार्ड के सौजन्य से स्पार्क संस्था द्वारा समग्र जनजातीय विकास कार्यक्रम के तहत किन्नौर जिले की ग्राम पंचायत ज्ञाबुग तथा रोपा में एक दिवसीय बागवानी तथा नर्सरी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

जिला ब्यूरो किन्नौर।
03 सितम्बर।
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक {नाबार्ड} के सौजन्य स्पार्क संस्था द्वारा चलाए जा रहे समग्र जनजातीय विकास कार्यक्रम के तहत आज किन्नौर जिले की ग्राम पंचायत ज्ञाबुग तथा रोपा मे एक दिवसीय बागवानी तथा नर्सरी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला मे 60 उद्यमी किसानो, बागवानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड विजय नेगी उपस्थित रहते। उन्होने इस मौके पर कहते हुए कहा कि इस क्षेत्र का मुख्य व्यवसाय कृषि तथा बागवानी है। जिसे अगर सब लोग अच्छे से करेगे तथा कृषि तथा बागवानी के आधुनिक तकनीक अपनाएंगे उस से समय की बचत के साथ साथ उत्पाद की गुणवत्ता भी बडेगी। इस मौके पर कृषि विज्ञान केन्द्र किन्नौर के विशेषज्ञ डॉक्टर श्री अरूण नेगी और अशोक  कुमार जी  उपस्तिथ रहे। उन्होंनें गुड फार्मिंग के बारे में जानकारी देते हुए सप्रे एवं फल तोड़ने की समय अवधि के बारे में जानकारी दी उन्होंने और में अन्य सेब के  पौधों में लगने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों एवं उनमें आने वाली समस्याओं  के तथा उनके  निवारण का भी सही तरीका बताया साथ ही अशोक कुमार जी ने नर्सरी और सब्ज़ीयो में आने वाली समस्याओं का भी विवरण करते उनको बोने एवं नर्सरी लगाने के उचित तरीके  बताए। इस मौके पर ग्राम पंचायत ज्ञाबुग के प्रधान ज्ञान नेगी ग्राम विकास कमेटी के प्रधान धर्मा पल्जोर स्पार्क संस्था के कार्यक्रम समन्वयक मनमोहन नेगी, हिर्पल सिंह, विद्या बहदुर, करिश्मा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu