केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों के भारत बंद का सोमवार को जिला कुल्लू के आनी में व्यापक असर देखने को मिला है। आनी में किसानों-बागवानों ने धरना-प्रदर्शन किया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।किसान संगठनों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कृषि कानून वापस लेने से कम उन्हें कुछ भी मंजूर नहीं है। सरकार को किसानों की बात को सीधी तरह से मान लेना चाहिए ।
इस प्रर्दशन में संयुक्त किसान मंच के संयोजक प्रताप ठाकुर, सह संयोजक ख्यालेराम, सीटू संयोजक आनी पदम प्रभाकर , मिलाप,उपप्रधान मुकेश , पूर्व उप प्रधान दलीप, हरविंदर, वकील भवानी सिंह , रमेश,एस एफ आई प्रभारी आनी योगेंद्र, एस एफ आई जिला कमेटी योगेश प्रियंका ,पवन, किसान सभा कराणा के प्रधान शेर सिंह बादल , तारा चंद , किसान सभा खनाग के प्रधान ओमीचंद, रेहड़ी फड़ी युनियन के सदस्य खोदी राम, मोती राम ताराचंद , सत्य प्रकाश , ज्ञान, सुजल, हिरा लाल आदि दर्जनों लोगों ने भाग लिया ।
0 Comments