संस्था द्वारा जहां किसानों बागवानों को सुदृढ़ करने में हर संभव प्रयास किया जा रहा है। वहीं महिलाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। उसमें विशष तौर पर 20 महिलाओं को खड़ी का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। अभी तक 70 महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिये सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण संस्था द्वारा दिया जा चुका है। संस्था के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप आजाद ने भी इस मौके पर अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए कहा कि संस्था प्रयासरत है कि जो कार्य नाबार्ड ने हमें सौंपा है उसे हम बखूबी निभाएं । संस्था द्वारा जो स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है उसमें मुख्यत: बी. पी., शुगर की जाँच की गई। इस मौके पर संस्था के डॉक्टर सुदेश भारद्वाज ने मरीजों की गहनता से जाँच की व मरीजों को जरुरत अनुसार निशुल्क दवाएं दी । इस मौके पर ग्राम सुधार कमेटी के प्रधान धर्मा प्लजोर, जिगमे चारस स्पार्क संस्था के कार्यक्रम संयोजक मनमोहन नेगी, हिर्पल सिंह, विध्या बहादुर, करिश्मा आदि उपस्थित रहे।
0 Comments