सरकार के उदासीन रवैये के कारण जेबीटी प्रशिक्षु दर -दर भटकने को मजबूर ।

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा जेबीटी के 617 पदों के लिए 12मई 2019 को छंटनी परीक्षा का आयोजन किया गया 
और इतने ही पद बैच के आधार भरें गए। जो आज नियमित होने वाले है। लेकिन कमीशन का रिजल्ट आज तक घोषित नहीं हो पाया।क्योंकि N.C.T.E. ने B.Ed को भी प्राथमिक स्तर पर पात्र माना है। जिस कारण यह भर्ती पिछले तीन सालों से कोर्ट में लटकी हैं।
वर्तमान में जेबीटी के R&P नियम में B.Ed की कोई जगह नहीं हैं।बाबजूद इसके सरकार इसमें कोई संज्ञान नहीं ले रही हैं।जिसके कारण 40,000 जेबीटी प्रशिक्षुओं का भविष्य दाब पर लगा हैं।जेबीटी संयुक्त मोर्चा (हिo प्रo)ने प्रदेश 
सरकार से अपील की हैं कि वह अपना पक्ष मजबूती के साथ कोर्ट में रखें और भर्ती को बहाल करके जेबीटी प्रशिक्षुओं को राहत प्रदान करें।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu