हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे कम होने का नाम ही नहीं ले रहे है। मंगलवार शाम को किन्नौर जिले के यूला संपर्क मार्ग पर बस स्टैंड के समीप एक कार 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में पति-पत्नी और उनकी बेटी की मौत हो गई तथा कार में लिफ्ट लेने वाली महिला लापता है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची व खाई से शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए छोल्टू अस्पताल भेजा । पुलिस थाना टापरी ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।
एसपी किन्नौर अशोक रत्न ने बताया कि कार में सवार पति -पत्नी व उनकी बेटी और एक अन्य महिला टापरी बाजार से अपने घर यूला की ओर ऑल्टो कार (एचपी 26 ए 3190) में जा रहे थे। इसी बीच अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क से 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार चालक कृष्ण कुमार (36), उनकी पत्नी कल्पावती (33) और उनकी बेटी रविना (18) की मौके पर ही मौत हो गई। कृष्ण कुमार बतौर होमगार्ड पुह थाने में तैनात थे। कार में लिफ्ट लेने वाली महिला गंगासरणी (61) अभी लापता हैं। अंधेरे के कारण सर्च अभियान बंद कर दिया है। बुधवार सुबह फिर से सर्च अभियान चलाया जाएगा ।
0 Comments