लोकेन्द्र सिंह वैदिक।
जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला।
7 सितम्बर।
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में ज्यूरी के समीप सोमवार को पहाड़ी से भारी भूस्खलन होने से बंद हाईवे अभी भी बहाल नहीं हो पाया है। पहाड़ी से अभी भी रुक-रुक कर पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है जिस कारण हाईवे के बहाली के कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है । आज सुबह से एनएच प्राधिकरण की टीम हाईवे को बहाल करने में जुटी है। पिछले चार दिनों से लगातार हो रहे हल्के भूस्खलन से सोमवार को पहाड़ी में बड़ी दरार आ गई। किसी भी तरह का कोई हादसा पेश न आए इसलिए पहले ही पुलिस तैनात कर वाहनों की आवाजही पर रोक लगा दी गई थी ।
हाईवे बाधित होने से किन्नौर जिले का संपर्क शेष दुनिया से कट गया है । जिस कारण शिमला से किन्नौर और किन्नौर से शिमला की ओर जाने वाले यात्रियों और वाहन चालकों की भारी दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है ।
0 Comments