हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित की गई
मंत्रिमण्डल की बैठक में कई अहम विषयों पर चर्चा की गई । प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए मंत्रिमण्डल ने स्कूलों को बंद ही रखने का फैसला लिया है। प्रदेश में जब तक संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आ जाती तब तक स्कूल बंद ही रहेंगे। स्कूलों को बंद रखने की तारीख की जानकारी डिजास्टर मैनेजमेंट की नोटिफिकेशन में होगी। 4 सितम्बर 2021 से शुरू होने वाली 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की फर्स्ट टर्म की परीक्षाएं ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी ।
इसके अतिरिक्त मंत्रिमण्डल ने शिक्षा विभाग में मल्टी टास्किंग वर्कर्स के 8000 पदों को भरने की भी मंजूरी प्रदान कर दी है ।
0 Comments