रामपुर से रोहडू जा रही निजी बस (अंजलि ) पर पहाड़ी से गिरा पत्थर, दो युवक हुए चोटिल।

हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष हो रही भारी बारिश से पहाड़ियों से चट्टानों और पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है। ताज़ा मामले में बुधवार को रामपुर से रोहड़ू जा रही निजी बस पर तकलेच के समीप पहाड़ी से पत्थर आ गिरा। इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन हादसे में दो युवक घायल हो गए हैं। घायलों को तकलेच में प्राथमिक उपचार देने के बाद रामपुर के खनेरी अस्पताल रेफर किया गया है। बुधवार को निजी बस (एचपी 66-2684) रामपुर से रोहडू़ की ओर जा रही थी। तकलेच के साथ लगते डमराली क्षेत्र में दोपहर लगभग 2:15 बजे अचानक पहाड़ी से एक पत्थर छत फाड़कर बस में आ गिरा। जिससे बस में सवार दो लोगों को चोटे आई है ।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व मौके का जायजा लिया । हादसे में रंजीत सिंह पुत्र सुरेश कुमार निवासी दलाश, तहसील आनी, जिला कुल्लू और दीप सिंह पुत्र, धाली राम गांव नेहरा, तहसील रामपुर जिला शिमला घायल हुए हैं।  घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार तकलेच  मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को 2-2 हजार रुपये की फौरी राहत राशि प्रदान की ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu