जिला कुल्लू के आनी उपमंडल में खनाग के साथ लगते नाले में बुधवार सुबह लगभग 11 बजे एक कार गहरी खाई में जा गिरी । इस कार में 5 लोग सवार थे। जिनमें से चालक की मृत्यु हो गई हैं जबकि कार में सवार अन्य चार युवतियां घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार जब खनाग के साथ टांगोनाला में पहुंची तो अचानक चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग सहायता के लिए दौड़े व घायलों को कार से बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। चालक की पहचान 23 वर्षीय साहिल पुत्र हंस राज निवासी बरांडी के रुप में हुई है।
इस दुर्घटना में घायल चवाई के धार गांव की शालू और लफाली गांव की अंकिता को खनाग अस्पताल में ही प्राथमिक उपचार दिया गया। डीएसपी आनी रविंद्र नेगी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में चालक की मौत हो गई है जबकि 4 युवतियां चवाई की धार निवासी शालू, लफाली गांव की अंकिता, धार निवासी हिमानी और मुस्कान घायल हुई है जिनका उपचार चल रहा है।
0 Comments