10 नवंबर से तीसरी से सातवीं व 15 नवंबर से पहली व दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों की स्कूलों में लगेंगी नियमित कक्षाएं।

प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज मंत्रिमण्डल बैठक का आयोजन किया गया। इस मंत्रिमण्डल बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।स्कूलों को खोलने को लेकर मंत्रिमण्डल ने बड़ा फैसला लेते हुए तीसरी से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों को 10 नवंबर से  नियमित पढ़ाई के लिए स्कूल जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है । मंत्रिमण्डल बैठक  में पहली व दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों को भी 15 नवंबर से स्कूलों में बुलाने का निर्णय लिया गया। साथ ही आठवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं पहले की तरह जारी रहेंगी। सर्दी, खांसी, बुखार और जुकाम के लक्षण वाले विद्यार्थियों को स्कूलों में नहीं आने की अपील की गई है। इस बैठक में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की चारों सीटों पर हुई हार के कारणों पर भी चर्चा की गई। बैठक में मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं की प्रगति पर भी चर्चा की गई।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu