पवन, ब्यूरो मण्डी।
मंडी की धरती बीते चार दिन में तीसरी बार भूकंप से मिली है। रविवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस बार भूकंप की तीव्रता 3.6 रिक्टर स्केल थी। भूकंप दोपहर बाद एक बजकर 47 मिनट और 47 सेकंड महसूस किया गया है। भूकंप की गहराई जमीन की सतह से 10 किलोमीटर नीचे मापी गई है। गौरतलब है कि 24 सितंबर को 12 घंटे के भीतर चार बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। सबसे पहले मंडी में रात को करीब 10 बजकर दो मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता 3.9 डिग्री रिक्टर स्केल मापी गई है। मंडी के बाद शिमला में भूकंप के झटके महसूस किए गए। शिमला में तीन बार भूकंप के झटके आए। सबसे पहले मंगलवार रात को दो बजकर 21 मिनट पर भूकंप के झटके आए थे। भूकंप की तीव्रता 2.5 रिक्टर स्केल मापी गई। इसके बाद फिर 2.33 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान भूंकप की तीव्रता 2.2 रिक्टर स्केल मापी गई थी। वहीं, अगली सुबह 10.58 मिनट पर दोबारा से भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस बार भूकंप की तीव्रता 3.5 रिक्टर स्केल मापी गई थी। बता दें कि इससे एक दिन पहले ही गुरुवार को कांगड़ा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
20 दिन में 10 झटके
हिमाचल में इस महीने 20 दिन में 10 बार भूकंप आ चुका है। शिमला में तीन बार, मंडी में तीन बार, चंबा में दो, किन्नौर और कांगड़ा में एक-एक बार भूकंप आया है। 15 नवंबर को हिमाचल में एक दिन में दो जिलों में भूकंप आया था।
0 Comments