लीला चन्द जोशी
निरमंड
हिमालय की काशी निरमंड में दीवाली के एक माह बाद मनाए जाने वाला प्राचीन जिला स्तरीय बूढ़ी दिवाली मेला इस बार आगामी 3 दिसंबर से 6 दिसंबर को मनाया जाएगा। जोकि पिछले दो सालों से करोना की भेंट चढ़ गया था। जिसको लेकर बूढ़ी दिवाली मेला कमेटी निरमंड एवम् नगर पंचायत निरमंड की एक विशेष बैठक बुलाई गई। जिसकी अध्यक्षता तहसीलदार निरमंड देवी सिंह कौशल ने की। इस बैठक में विशेष तौर पर नगर पंचायत निरमंड के चुने हुए प्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित रहे। ऐतिहासिक बूढ़ी दीवाली मेले का शुभारंभ 3 दिसंबर को होगा और 6 दिसंबर को इसका समापन किया जाएगा।बूढ़ी दिवाली को लेकर पत्रकार वार्ता में तहसीलदार निरमंड देवी सिंह कौशल ने बताया कि इस बार बूढ़ी दीवाली मेले का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जाएगा। जिसमें सिर्फ देव परंपरा का निर्वहन ही किया जाएगा। देवी सिंह कौशल का कहना है कि इस बार बूढ़ी दिवाली मेले में करोना प्रोटोकॉल के चलते रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। देवी सिंह कौशल ने कहा है कि निरमंड की बूढ़ी दिवाली एक ऐतिहासिक मेला है जिसमें निरमंड में ही इस परंपरा को संजोए रखा है। उनका कहना है कि वैसे तो पूरी हिमाचल प्रदेश में विभिन्न जगह पर बूढ़ी दीवाली मेले का आयोजन किया जाता है लेकिन इसमें सबसे ज्यादा विख्यात निरमंड का बूढ़ी दिवाली मेला है, इसी परंपरा को निभाते हुए बूढ़ी दिवाली मेले का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जाएगा।
0 Comments