राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सौजन्य से समाजसेवी संस्था स्पार्क द्वारा चलाए जा रहे समग्र जनजातीय विकास कार्यक्रम ज्ञाबुग रोपा में अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान नाबार्ड के उप महा प्रबंधक डॉ. बी. आर. प्रेमी द्वारा परियोजना के अन्तर्गत हुए कार्य का अवलोकन तथा समीक्षा की गई। उन्होंने ग्राम पंचायत ज्ञाबुग के सभागार मे उपस्थित बड़ी धारको से बात करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को प्रभावी तथा सुचारू रूप से चलाने के लिए स्पार्क संस्था के प्रयास अति सराहनीय है। जिला विकास प्रबंधक किन्नौर विजय नेगी ने कहा कि आप सभी के सहयोग के बिना इस परियोजना की सफलता की कल्पना नहीं की जा सकती।
सभी को इस कार्यक्रम की समझ होनी चाहिए ताकि सभी इस कार्यक्रम का सम्पूर्ण लाभ प्राप्त कर सके। स्पार्क संस्था के अध्यक्ष प्रदीप आजाद ने उपस्थित लोगों को समग्र जनजातीय विकास कार्यक्रम के तहत संस्था ने नाबार्ड़ के सहयोग से सभी को सिंचाई सुविधा, बड़ी धारको को कृषि उपकरण, सेब की उन्नत किस्म के पौधों का वितरण, महिलाओं की क्षमता विकास हेतू खडी तथा सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण, निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, कृषि तथा बागवानी से संबंधित विभिन्न प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन मुख्य है। सब का लाभ किसानों तथा बागवानों को मिलेगा। अंत में उप महाप्रबंधक ने परियोजना के अन्तर्गत 60 महिलाओं को खडी तथा सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रमाण पत्र भी वितृत किए गए। जिससे महिलाओं को स्वरोजगार के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा।
इस अवसर पर प्रधान ग्राम सुधार कमेटी ज्ञाबुग तथा रोपा धर्मा पल्जोर, स्पार्क संस्था के समन्वयक मनमोहन, हिर्पल, करिश्मा नेगी, सुन्दर प्रभा, लकी देवी, ज्ञान देवी आदि उपस्थित रहे।
0 Comments