नेशनल एयरो फेस्ट: टेंडम उड़ानों में खज्जियार के युवाओं ने दिखाया दम, पहले तीनों स्थान कब्जाए।

मुकेश शर्मा, ब्यूरो चम्बा।
चलो चंबा अभियान की कड़ी में हिमालयन मोनाल नेशनल एयरो फेस्ट का रविवार को समापन हो गया। टेंडम पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में खज्जियार के युवाओं ने पहले तीन स्थानों पर कब्जा कर लिया। दिनेश कुमार प्रथम, दूसरे पर रोहित कुमार और तृतीय स्थान पर अमित कुमार रहे। इसी तरह सोलो पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में रणजीत सिंह बीड़ बिलिंग, द्वितीय स्थान पर अनीश गौरंग सिक्किम और तृतीय स्थान पर शिवराज ठाकुर बीड़ बिलिंग रहे। इसी तरह 10 प्रतिभागियों को टेंडम और सोलो प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए। इनमें हिमाचल प्रदेश के शिवजीत ठाकुर, निर्मल, विकास कुमार, जसवंत सिंह, मनीष कुमार, संजय कुमार ,गुड्डू शेट्टी, जबकि पश्चिम बंगाल से राहुल राय और मेघालय से रोश कुमार गौरंग तथा अरुणाचल प्रदेश से अलीशा सी खोनजूजू शामिल रहे। समापन समारोह में वन, युवा सेवाएं और खेल मंत्री राकेश पठानिया बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। इससे पहले उपायुक्त डीसी राणा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर पहाड़ी वेशभूषा में सजे कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब मनोरंजन किया। उपायुक्त ने प्रतियोगिता के आयोजन में अपना सहयोग प्रदान करने के लिए खज्जियार पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन, बीड़ बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन, एनडीआरएफ, अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान का आभार व्यक्त किया। प्रायोजकों को भी सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान और ग्रामीण विकास विभाग के सौजन्य से इस दौरान विभिन्न उत्पादों के प्रदर्शनी एवं बिक्री स्टॉल भी स्थापित किए गए।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu