लीला चन्द जोशी।
ब्यूरो निरमण्ड।
16 नवम्बर।
निरमण्ड डिवेलपमेंट ब्लॉक के अंतर्गत सभी लोकमित्र केंद्रों के संचालकों तथा कॉमन सर्विसेज सेंटरों के वी०एल०ई ० के लिए आज बी०डी०ओ० ऑफिस, निरमण्ड के सम्मेलन कक्ष में ई०श्रम कार्ड पंजीकरण प्रशिक्षण विषय पर एक दिन का सेमिनार का आयोजन किया गया। प्रवीण ठाकुर,जिला प्रबंधक, लोक मित्र केंद्र व कॉमन सर्विसेज सेंटर- कुल्लू ने सभी संचालकों और वी० एल०ई० ने सभी प्रतिभागियों का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें सभी से यह आशा है कि प्रत्येक अपने क्षेत्र में सरकार द्वारा प्रचलित जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि श्रम एवम रोज़गार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र में कार्यरत कामगारों का एक डिजिटल डेटाबेस तैयार किया जा रहा है ताकि उनके कौशल व योग्यता की पहचान हो सके और उन्हें सामाजिक सुरक्षा और अन्य यजनाओं का लाभ सीधा मिल सके। भविष्य में कोरोना जैसे संकट की घड़ी आने पर उन्हें सरकार द्वारा आर्थिक मदद उनके खातों में डी०बी०टी० के जरिए दी जा सके।इस सेमिनार में अधिकांश लोक मित्र संचालकों और वी एल वी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
0 Comments