पूर्ण चंद कौशल,ब्यूरो हिमाचल।
अनुबंध पर न लेने से गुस्सा, एचआरटीसी पीसमील कर्मचारियों ने फिर शुरू की हड़ताल
स्टाफ रिपोर्टर-शिमला।
हिमाचल में सोमवार से एचआरटीसी की बसों की रिपेयर का काम नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि एचआरटीसी की वर्कशॉप में काम करने वाले पीसमील कर्मचारी दोबारा हड़ताल पर चले गए हंै। बसों की टायर चैक करना खराब पुर्जों को ठीक करना और सभी प्रकार के तकनीकी काम यही कर्मचारी करते थे। ये कर्मचारी पहले भी हड़ताल पर थे, लेकिन बाद में सरकार के आश्वासन के बाद इन्होंने अपनी हड़ताल स्थगित कर दी थी।
सरकार ने इन कर्मचारियों को पीसमील से अनुबंध पर लेने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से इन कर्मचारियों को अनुबंध पर नहीं रखा गया है। ऐसे में अब इन कर्मचारियों ने दोबारा टूल डाउन स्ट्राइक करने का निर्णय ले लिया है। यह टूल डाउन स्ट्राइक तब तक जारी रहेगी जब तक सरकार व एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से इन कर्मचारियों को अनुबंध पर लिए जाने की आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की जाती है। पीसमील कर्मचारियों ने सरकार को अंतिम अल्टीमेटम दिया था कि रविवार तक इन कर्मचारियों को अनुबंध पर लिए जाने की अधिसूचना जारी की जाए लेकिन सरकार व प्रबंधन की ओर से ऐसा नहीं किया गया ऐसे में उन्होंने टूल डाउन स्ट्राइक करने का निर्णय ले लिया है। हिमाचल परिवहन निगम पीसमील कर्मचारी मंच की प्रधान खेम चंद, महासचिव एचके शर्मा, संयुक्त सचिव मनोज पाल, उपप्रधान संजीव कुमार, प्रेस सचिव घनश्याम ठाकुर, जोगिंदर पाल, पप्पू कुमार सिंटू, रजत कुमार, विकास मेहरा, सुमन पठानिया पीसमील कर्मचारियों का कहना है कि सरकार व निगम प्रबंधन ने पीसमील कर्मचारियों के साथ ठगी की है जिसके कारण समस्त पीसमील कर्मचारी फिर से आंदोलन के रास्ते पर चलने को मजबूर हो गए हैं।
सर्विस कमेटी में होगा फैसला
0 Comments