रेहड़ी फड़ी एवं फल सब्जी विक्रेता यूनियन (संबंधित सीटू)ने एसडीएम कार्यालय आनी के बाहर दिया धरना और उपमंडलाधिकारी(नागरिक) आनी को सौंपा मांगपत्र।

अंजना जूली।
ब्यूरो आनी।
17 नवम्बर।
युनियन पिछले 4 सालों से  खोखा धारकों एवं फल सब्जी बिक्रेताओं को स्थाई जगह ब Street venders act 2014 के तहत स्थापित करने की मांग कर रहे हैं।   आनी नगर पंचायत बनने के बाद भी मजदुरों की मांगो पर गौर नहीं किया जा रहा।  नगर पंचायत आनी  , एसडीएम को  पिछले महीने मांग पत्र दिया था। नगर पंचायत आनी ने कानून के तहत काम बजाय , तानाशाही तरीके से बेदखली कर रहे । मनमर्जी से बसुली कर रहे हैं। पिछले 2 सालों में कोबिड संकट के चलते मुश्किल से अपना  बचाव किया है। सबसे ज्यादा मार इन मजदूरों पर पड़ा है ।कोरोना काल में इन मजदूरों की आर्थिकी पर ध्यान नहीं दिया। खोखा धारकों एवं रेहड़ी फड़ी फल सब्जी बिक्रेता युनियन संबंधित सीटू ने आज मजबुरण कार्यालय के बाहर बैठना पड़ा। नगर पंचायत का पुरा अधिकार है कि ऐसे मजदूरों को कानून के तहत बसाने का काम करें।  युनियन मांग करती है कि --
Street venders act 2014 के तहत सभी मजदुरों को स्थापित करें। 
Street venders plan बनाएं। बैंडरर्जऔर non बैंडरर्ज  जगह चिन्हित करें।
कानून के तहत सभी को पहचान पत्र जारी करें।
Street venders कमेटी का गठन करो, उसमें युनियन का एक   सदस्य भी शामिल हो।
 मनमर्जी और बेबजह बसुली न करें । नियमों के तहत ही बहुली करें। सीटू संयोजक आनी पदम् प्रभाकर ने कार्यालय के बात रखी संघर्ष आने बारे समय में तेज किया जाएगा।कहा कि हमें नगर पंचायत आनी , उपमंडलाधिकारी आनी पर बिशबास है कि जल्द ही    मांगों पर गौर करेंगे। युनियन  ने  कहा कि अगर समय पर कोई पहल नहीं की तो संघर्ष तेज करेंगे ।युनियन मांगों को लेकर 26 नबम्वर को करेंगे प्रर्दशन ब रैली।
इस प्रर्दशन में प्रधान हिरा लाल ,सचिव हिरा लाल जोशी उपाध्यक्ष हीरादेवी,पबन , सतप्रकाश कोषाध्यक्ष श्याम लाल शामिल, पिंगला,मुंगडी, रामलाल विभाग 50 मजदुर शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu